मिंडा कॉरपोरेशन का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत गिरकर 52 करोड़ रुपए रहा

मिंडा कॉरपोरेशन का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत गिरकर 52 करोड़ रुपए रहा

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 26.45 प्रतिशत गिरकर 52.03 करोड़ रुपए रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 70.75 करोड़ रुपए था।

तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 64.80 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का मुनाफा 255.37 करोड़ रुपए रहा है, जो कि 227.22 करोड़ रुपए था, जो 12.33 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है।

मिंडा कॉरपोरेशन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1,321.26 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1214.98 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर कंपनी ऑपरेशंस से आय में 5.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय 1,252.56 करोड़ रुपए थी।

जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 8.16 प्रतिशत बढ़कर 1,324.59 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,224.78 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय 5 प्रतिशत बढ़ी है। वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,261.65 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,056.22 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 4,651.14 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,259.69 करोड़ रुपए था, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 1,132.53 करोड़ रुपए से 11.22 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,752.97 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 4,358.40 करोड़ रुपए था।

--आईएएनएस

एबीएस/