कैथल में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के लाभार्थियों से मिले सीएम नायब सैनी

कैथल में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के लाभार्थियों से मिले सीएम नायब सैनी

कैथल, 12 जुलाई (आईएएनएस)। ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के तहत हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सोलर पैनल लगाकर बिजली बिलों से राहत पा रहे हैं।

कैथल जिले के प्यौदा गांव में ग्रामीणों ने इस योजना का लाभ उठाया, जिससे उनके बिजली बिल काफी कम हो गए। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी से सोलर पैनल लगाना किफायती हुआ है। ग्रामीणों ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ की समीक्षा के लिए कैथल जिले के प्यौदा गांव पहुंचे। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की, जिनमें से एक ने बताया कि 48 दिन पहले सोलर पैनल लगाने के बाद उनका बिजली बिल काफी कम हो गया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस योजना ने बिजली खर्च में कमी लाकर ग्रामीणों को आर्थिक लाभ पहुंचाया है।

सीएम सैनी ने इस दौरान अन्य लाभार्थियों के साथ योजना की विस्तृत जानकारी पर चर्चा की और स्थापित सौर पैनलों का स्वयं निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों और लाभार्थियों, दोनों से योजना पर प्रतिक्रिया भी ली। अधिकारियों ने सीएम सैनी को बताया कि इस गांव में अब तक 16 से ज्यादा सोलर पैनल लगाए गए हैं। वहीं, हरियाणा में 26 हजार से ज्यादा सोलर पैनल लगाए गए हैं।

सीएम ने इस दौरान इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस योजना के बारे में जागरूकता भी फैलाएं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से 1.10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है। यह योजना न केवल बिजली बिल को कम करने या शून्य करने में मदद करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम