2 अगस्त : इंडियन और कैरेबियन क्रिकेट को दो शानदार क्रिकेटर देने वाली तारीख

2 अगस्त : इंडियन और कैरेबियन क्रिकेट को दो शानदार क्रिकेटर देने वाली तारीख

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के मैदान पर जोरदार प्रतिस्पर्धा रही है। भारतीय टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर ही अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था। क्रिकेट से इतर भी दोनों ओर के क्रिकेटरों के बीच संबंध मधुर हैं। भारत में कैरेबियाई क्रिकेट स्टाइल हमेशा से पसंद किया जाता रहा है और आईपीएल में भी विंडीज क्रिकेटरों की खूब मांग रहती है। 2 अगस्त भारत और वेस्टइंडीज को जोड़ने वाली ऐसी अहम तारीख है, जब अरशद अयुब और फिलो वालेस का जन्मदिन होता है।

फिलो वालेस वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज थे। वह गेंद पर पूरी ताकत के साथ शॉट लगाने के लिए मशहूर थे। वालेस का अंतरराष्ट्रीय करियर 1991 से 2000 तक रहा, लेकिन इस दौरान उन्हें बेहद कम मौके मिले। वालेस ने वेस्टइंडीज के लिए 7 टेस्ट खेले जिसमें 2 अर्धशतक लगाते हुए 279 रन बनाए। वहीं, 33 वनडे मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 701 रन बनाए हैं।

फिलो वालेस ने बेशक एक ही शतक लगाया है। लेकिन, इस शतक ने उन्हें क्रिकेट इतिहास में खास जगह दी है। वालेस आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट का पहला संस्करण खेला गया था। इसका फाइनल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। वालेस ने इस मैच शतक लगाया था। हालांकि, वेस्टइंडीज को इस मैच में हार मिली थी, लेकिन वालेस की शतकीय पारी ने उन्हें अमर कर दिया।

अब बात करते हैं अरशद अयुब की। इस भारतीय ऑफ स्पिनर का जन्म 2 अगस्त 1958 को हैदराबाद में हुआ था। भारत के लिए नवंबर 1987 से लेकर दिसंबर 1990 के बीच उन्होंने 13 टेस्ट और 32 वनडे खेले। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अयुब का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टेस्ट मैचों में उन्होंने 41 और वनडे में 31 विकेट लिए थे। निचले क्रम के वह अच्छे बल्लेबाज भी थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। अयुब 1988 में एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

क्रिकेट से संन्यास के बाद वह इस क्षेत्र में प्रशासक के रूप में सक्रिय हैं। 2015 वनडे विश्व कप में वह भारतीय टीम के मैनेजर थे। वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। पूर्व स्पिनर फिलहाल अरशद अयुब क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। इस अकादमी से अबतक दर्जनों क्रिकेटर हैदराबाद के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं।

--आईएएनएस

पीएके/एएस