भारतीय-अमेरिकी किशोर ने 2023 यूएस स्पेलिंग बी जीता
(02 जून, 2023)
वाशिंगटन, 2 जून (आईएएनएस)। फ्लोरिडा के 14 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी किशोर देव शाह ने अमेरिका में स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2023 जीता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम लार्गो के छात्र शाह ने 95वीं राष्ट्रीय मधुमक्खी और 50 हजार डॉलर के पुरस्कार के विजेता बने।