शो 'चांद जलने लगा' नहीं होगा बंद : सोराब बेदी

सोराब बेदी

मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन शो 'चांद जलने लगा' में रौनक का किरदार निभाने वाले अभिनेता सोराब बेदी ने शो बंद होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि शो नए समय पर प्रसारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि कम टीआरपी रेटिंग के कारण शो बंद हो रहा है।

अभिनेता ने कहा, “शो बिल्कुल भी बंद नहीं हो रहा है, अफवाहें बिल्कुल भी सच नहीं हैं। शो में एकमात्र बदलाव टाइमिंग स्लॉट में होगा जिसे अब जनवरी से शाम 6:30 बजे कर दिया गया है।''

उन्होंने आगे उल्लेख किया, "'चांद जलने लगा' ड्रामा, ट्विस्ट और टर्न से भरे एक रोमांचक नए ट्रैक के लिए तैयार हो रहा है। दर्शक बढ़े हुए रहस्य और गहन चरित्र विकास की आशा कर सकते हैं जो उन्हें अपनी स्क्रीन से बांधे रखेगा।''

उन्होंने कहा, "शो एक बार फिर से एक दिलचस्प कहानी के लिए तैयार है जो दर्शकों को बांधे रखेगा और उनका मनोरंजन करेगा, इसलिए शांत हो जाइए, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम हमेशा ऐसा करने का वादा करते हैं।''

इस बीच, सोराब बेदी भी श्वेता शारदा के साथ एमी गिल द्वारा गाए गाने 'लगदा नहीं' से अपने संगीत की शुरुआत करेंगे।

--आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी