8 साल बाद पति हितेन तेजवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी गौरी प्रधान
श्रीनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस गौरी प्रधान 'पश्मीना : धागे मोहब्बत के' में नजर आएंगी। शो में वह 8 साल बाद पति हितेन तेजवानी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। उन्होंने खुलासा किया कि इस कपल को पर्दे पर एक साथ वापस आने में इतना समय क्यों लगा।