शादी, विवाद और सलाखें, सलमान के करीबी अभिनेता का ऐसा था फिल्मी सफर
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। 'वांटेड', 'तुमको ना भूल पाएंगे', और 'कहीं प्यार ना हो जाए'। ये वो फिल्में हैं, जिनका नाम सुनते ही बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की तस्वीर जहन में उभरती है। लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसे अभिनेता भी थे, जिन्होंने भले ही मुख्य भूमिका न निभाई हो, मगर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। हम बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की, जिन्होंने अपने फिल्मी और टेलीविजन करियर में कई यादगार किरदार दिए। इसके बावजूद, उन्हें वह पहचान और मुकाम नहीं मिल सका, जिसके वे सही मायनों में हकदार थे।