गाजा अस्पताल के पास एक और इजरायली बंधक का मिला शव : आईडीएफ
यरूशलम, 17 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि हमास-नियंत्रित क्षेत्र में सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा के परिसर में 65 वर्षीय अपहृत के अवशेष पाए जाने के ठीक एक दिन बाद, गाजा में अल-शिफा अस्पताल के पास एक और बंधक का शव पाया गया।