फंडिंग निलंबन से यूएनआरडब्ल्यए गाजा में सभी गतिविधियों को हफ्तों रोकने को मजबूर : अधिकारी
गाजा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के आयुक्त-जनरल ने कहा कि फंडिंग निलंबन यूएनआरडब्ल्यूए को कुछ हफ्तों में संघर्षग्रस्त गाजा पट्टी में अपनी सभी गतिविधियों को रोकने के लिए मजबूर कर देगा।