सीजनल नहीं हैं क्वीर स्टोरीज, ये इंसानी कहानियां हैं : श्वेता त्रिपाठी
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्माता श्वेता त्रिपाठी के ड्रामा 'कॉक' को मुंबई और दिल्ली में प्राइड मंथ के दौरान खूब सराहना मिली। उन्होंने कहा कि क्वीर कहानियां सीजनल नहीं, बल्कि मानवीय हैं, जो साल भर सम्मान की हकदार हैं।