जज्बातों का समंदर थीं सुधा शिवपुरी, एकता कपूर ने 'वॉकिंग इमोशन' का दिया था टैग
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी और फिल्मों की दुनिया में बुजुर्ग महिलाओं के किरदार अक्सर सीमित और रूढ़िवादी होते थे। पहले बुजुर्ग किरदारों को ज्यादातर सिर्फ सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता था और उनका अभिनय भी ज्यादा रंगीन या जीवंत नहीं होता था। लेकिन जब सुधा शिवपुरी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा, तो उन्होंने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया। सुधा ने बुजुर्ग महिला का रोल निभाते हुए उसे एक नया आयाम दिया। उनकी अदाकारी में ममता, समझदारी और जीवन के अनुभवों की जो झलक थी, वह हर दर्शक के दिल को छू जाती थी। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'बा' का किरदार उनका इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी 'बा' ही कहकर पुकारने लगे। वहीं एकता कपूर ने उन्हें एक खास टैग भी दिया।