ब्रेकअप ट्रैक के जरिए संगीत की दुनिया में कदम रख रहीं पलक पुरसवानी, बोलीं- 'मैं इससे दिल से जुड़ सकी'
मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। रियलिटी स्टीमिंग शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने वाली टीवी अभिनेत्री और मॉडल पलक पुरसवानी संगीत की दुनिया में कदम रख रही हैं। उनका म्यूजिक वीडियो जल्द ही रिलीज होने वाला हैं।