श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर गायिका बेट्टी ला वेट के गाने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।