अल्लू अरविंद ने मृणाल ठाकुर को जल्द शादी करने का दिया आशीर्वाद
मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस) 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'घोस्ट स्टोरीज' और 'सीता रामम' के लिए मशहूर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को हाल ही में एक अवार्ड शो के दौरान तेलुगु निर्माता अल्लू अरविंद ने जल्द ही शादी हाेेने का आशीर्वाद दिया।