'द फुल मोंटी' स्टार टॉम विल्किंसन का 75 वर्ष की आयु में निधन
लॉस एंजेलिस, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। 'द फुल मोंटी', 'शेक्सपियर इन लव' और 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन ने 75 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया।