एक्स ने टेलर स्विफ्ट खोजों पर प्रतिबंध किया समाप्त
सैन फ्रांसिस्को, 30 जनवरी (आईएएनएस)। एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स ने टेलर स्विफ्ट की खोजों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, जिसने उनकी स्पष्ट, डिजिटल रूप से परिवर्तित तस्वीरों के प्रसार के बाद कई दिनों तक उनके नाम की क्वेरी को अवरुद्ध कर दिया था।