राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दिन श्रिया सरन ने पहना अपनी शादी का जोड़ा, शेयर की फोटो

श्रिया सरन

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्रिया सरन, जिन्होंने मुंबई में अपने घर पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया, ने इस शुभ अवसर पर अपनी शादी की साड़ी पहनी और इस दिन को 'जादुई' बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा किया।

इस विशेष अवसर की झलक में 'दृश्यम' फेम एक्ट्रेस को उनकी शादी के जोड़े में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

श्रिया ने सिल्वर वर्क वाली मैजेंटा पिंक कलर की साड़ी और गोल्डन फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था। उन्होंने मेकअप को मिनिमम रखते हुए अपने बालों का बन बनाया।

एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "कल जादुई था। मैंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ दिन पर, घर पर श्री राम पूजा के लिए अपनी शादी की साड़ी पहनी थी।"

स्टोरी सेक्शन में, उन्होंने वही वीडियो शेयर की और इसे कैप्शन दिया: "इस्कॉन द्वारा घर पर राम पूजा।"

श्रिया ने मार्च 2018 में अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचीव से शादी की थी।

दंपति की एक बेटी है, जिसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में 'म्यूजिक स्कूल' के बाद वह तमिल फिल्म 'नारागासूरन' में नजर आएंगी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम