फिलिस्‍तीन ने पूर्वी यरूशलम में नई बस्ती बनाने की इजरायल की योजना खारिज की

IANS | July 12, 2023 8:20 AM

रामल्लाह, 12 जुलाई (आईएएनएस)। फिलिस्तीन ने पूर्वी यरुशलम में 450 मकानों वाली नई बस्‍ती बनाने की इजरायली योजना को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि योजना में उन देशों की उपेक्षा की गई है जो दो-देश समाधान का समर्थन करते हैं।

नाटो में यूक्रेन की सदस्यता के लिए टाइम टेबल पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

IANS | July 12, 2023 8:19 AM

विनियस, 12 जुलाई (आईएएनएस)। लिथुआनिया की राजधानी विनियस में नाटो शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मलेन के पहले दिन गठबंधन में यूक्रेन को शामिल करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है।