उधमपुर एयर बेस को तबाह करने का पाकिस्तानी दावा निकला 'फेक'
उधमपुर, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक और दावे की पोल भारत ने खोलकर रख दी है। दुश्मन मुल्क की फेक न्यूज फैक्ट्री ने ऐसी खबर दिखाई जो पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद निकली। भारत ने फैक्ट चेक कर इसकी हवा निकाल दी।