85 साल पहले जेट इंजन वाले विमान ने भरी थी उड़ान
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। 27 अगस्त, 1939 की ही सुबह थी वो, जर्मन वैज्ञानिक अर्नस्ट हाइकल ने किसी बच्चे की मानिंद चहकते हुए जर्मन एयर मिनिस्ट्री के शीर्ष अधिकारी अर्नस्ट उदेट को फोन कर कहा- कैप्टन वार्नित्ज ने दुनिया के पहले जेट विमान, हाइकल एचई-178 को सफलतापूर्वक उड़ा कर लैंड भी करा दिया है।