अमेजन इंडिया पर अब तक के सर्वाधिक 140 करोड़ ग्राहक खरीदारी के लिए आए, 85 प्रतिशत गैर-मेट्रो शहरों से रहे
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया को त्योहारी सेल के दौरान सबसे ज्यादा ग्राहक मिले। कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ती खपत का एक आदर्श उदाहरण देते हुए जानकारी दी कि, त्योहारी सेल के दौरान कंपनी को अब तक के सबसे ज्यादा 140 करोड़ ग्राहक मिले, जिनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से आए।