अनुच्छेद 370 मामला : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा - संविधान के अन्य विशेष प्रावधानों में हस्तक्षेप का इरादा नहीं
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। अनुच्छेद 370 से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को संविधान पीठ के समक्ष कहा कि केंद्र सरकार का उत्तर-पूर्व राज्यों या देश के किसी अन्य भाग में लागू संविधान के विशेष प्रावधानों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है।