राजद विधायक के मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ा, ग्रामीणों ने विधायक का गांव में प्रवेश वर्जित किया
सासाराम, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के डिहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की मां दुर्गा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा के नेता इस बयान के विरोध में मोर्चा खोले ही हुए हैं, विधायक के अपने विधानसभा के ग्रामीण भी इस बयान से नाराज होकर विधायक को अपने-अपने गांव में प्रवेश पर ही पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी है।