पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान में आज करेंगे धुंआधार चुनाव प्रचार और रोड शो
नई दिल्ली/ राजस्थान , 21 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलाने की मुहिम में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भी राज्य में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। पीएम मोदी और शाह राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे और साथ ही रोड शो भी करेंगे।