अक्टूबर में भारत की ईंधन खपत 2.9 प्रतिशत बढ़कर हुई 20.04 मिलियन मीट्रिक टन
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस) । भारत में ईंधन की खपत तेजी से बढ़ रही है। तेल मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में भारत की ईंधन खपत बीते साल की तुलना में 2.9 प्रतिशत बढ़कर 20.04 मिलियन मीट्रिक टन हो गई, जो कि मजबूत आर्थिक गतिविधि के कारण संभव हुआ। भारत तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और आयातक देश है।