'बिग बॉस 17': अंकिता-विक्की के साथ सोने पर सना रईस खान ने जतायी आपत्ति, आधी रात को हाईवॉल्टेज ड्रामा
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में, दिमाग वाले घर में शिफ्ट हुए विक्की जैन को सना रईस खान ने उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ सेम बेड पर सोने नहीं दिया, इसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई।