भारत पुरुषों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में पावरहाउस कोरिया को अपसेट करने के लिए तैयार
हांगझोउ, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैंपियन ओजस प्रवीण देवतले के नेतृत्व में भारत एशियाई खेलों की पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिता में शक्तिशाली कोरिया गणराज्य से निपटने का लक्ष्य रखेगा, जो रविवार (1 अक्टूबर) से शुरू होने वाली है और 7 अक्टूबर तक चलेगी।