अबू धाबी टी10 : बोल्ट, यूसुफ और रायडू समेत प्री-साइन और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी
अबू धाबी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अबू धाबी टी10 लीग के 2023 संस्करण से पहले, भाग लेने वाली आठ टीमों बांग्ला टाइगर्स, चेन्नई ब्रेव्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स, मॉरिसविले सैंप आर्मी, नॉर्थन वॉरियर्स, न्यूयॉर्क के साथ खिलाड़ियों के ड्राफ्ट की घोषणा सोमवार को की गई है।