गेल प्रीमियम विंडीज़ के कप्तान, श्रीसंत प्रीमियम इंडियंस के कप्तान होंगे
ह्यूस्टन, 8 दिसंबर (आईएएनएस) क्रिस गेल को 19 से 31 दिसंबर तक यहां मूसा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले अमेरिकन प्रीमियर लीग (एपीएल) के दूसरे सीजन के लिए प्रीमियम विंडीज टीम का कप्तान घोषित किया गया है।