लगातार विकेट खोने से मैच गंवाना पड़ा : हार्दिक पांड्या
तरौबा (त्रिनिदाद), 4 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में अपनी टीम के पिछड़ने और वेस्ट इंडीज से चार रन के करीबी अंतर से हार का कारण बीच के ओवरों में तेजी से विकेट गिरना बताया है। पांच मैचों की सीरीज का यह पहला मैच था।