'अर्जुन पुरस्कार ने मुझे बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया है': पवन सहरावत
चेन्नई, 23 दिसंबर (आईएएनएस) तेलुगू टाइटंस ने शुक्रवार को चेन्नई में 37-36 से रोमांचक जीत हासिल कर प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में अपनी पहली जीत दर्ज की। सुपर 10 दर्ज करने वाले टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने कहा कि टीम को बाकी मैचों के लिए भी अच्छी तैयारी करनी होगी, "हम निश्चित रूप से जीत से खुश हैं, लेकिन यह एक लंबा सीजन है। हम अच्छी तैयारी करेंगे। अन्य मैचों के लिए भी।"