दंगाग्रस्त मणिपुर के गांव की रोशिबिना ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता
इंफाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू खिलाड़ी हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने का मौका चूक गए, क्योंकि चीन ने उन्हें वीजा नहीं दिया। हालांकि, जातीय दंगा प्रभावित मणिपुर की नाओरेम रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किलोग्राम सांडा फाइनल में जीतकर रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं।