भारत की जीडीपी को बढ़ाने के लिए कृषि-तकनीक को तेजी से अपनाना होगा : जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस) केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि में प्रौद्योगिकी ने तेजी से प्रगति की है। साथ ही उन्होंने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने और हितधारकों के बीच अधिक तालमेल को बढ़ावा देकर कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव का आह्वान किया।