गुजरात: युवा रोजगार योजना के तहत युवाओं को नौकरी, लाभार्थियों ने पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल का जताया आभार
गांधीनगर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के गांधीनगर टाउन हॉल में विकास सप्ताह के अंतर्गत युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उद्योग मंत्री बलवंतत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।