बिहार में एनडीए की 'प्रचंड जीत' के अनुमान से शेयर मार्केट गदगद, सेंसेक्स 595 अंक ऊपर बंद
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में ए़नडीए की 'प्रचंड जीत' के अनुमान से शेयर बाजार बुधवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,466.51 और निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,875.80 पर था।