भारतीय शेयर बाजार कंसोलिडेशन स्टेज पर, डीआईआई ने झेली भारी बिकवाली
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। इस सप्ताह अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी हुई और फेड ने वर्तमान वर्ष में लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से बढ़ते बिकवाली दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में कंसोलिडेशन (समेकन) जारी रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सुधार विशेष रूप से अत्यधिक मूल्यांकन वाले सेक्टर में ज्यादा स्पष्ट है।