भारत में अप्रैल में यात्री वाहन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, करीब 3.50 लाख यूनिट्स बिके
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भारत में अप्रैल 2025 में कारों की सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 यूनिट्स रही है। यह अप्रैल में दर्ज किया गया यात्री वाहन बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।