'हमारे खिलाफ खुलेआम नफरत फैलाई जा रही है': सैकड़ों मुस्लिमों ने छोड़ा गुरुग्राम-नूंह
गुरुग्राम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। “मेरे परिवार को पैसा नहीं चाहिए। वे केवल यही चाहते हैं कि मैं गांव वापस लौट जाऊं।” बिहार का एक प्रवासी मजदूर इमरान अली 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद डर के मारे गुरुग्राम से चला गया।