राजनीति के राजनाथ : गुरु से राजनेता तक का सफर, हर किरदार में शानदार
नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक छोटे से गांव में पैदा हुए राजनाथ सिंह ने प्रोफेसर से सियासत के गुरु बनने का तक का एक लंबा सफर तय किया, जो कई लोगों के लिए प्रेरणादायी है।