हमास को पूरी तरह समाप्त करने से पहले इजरायल चैन से नहीं बैठेगा: टैमी बेन-हैम
चेन्नई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक, तमिल नाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी पर कांसुलर क्षेत्राधिकार के साथ दक्षिण भारत के लिए इजरायल की महावाणिज्य दूत टैमी बेन-हैम ने कहा कि इजरायल तब तक चैन की सांस नहीं लेगा जब तक वह हमास को पूरी तरह खत्म नहीं कर देता, मूल निवासियों को सुरक्षा नहीं लौटा दी जाती और बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता।