अमेरिकी सेना को अपने खतरनाक उकसावे को रोकना होगा : चीनी रक्षा मंत्रालय

US military must stop its dangerous provocations: Chinese Defense Ministry

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने चीन और अमेरिका के बीच समुद्री और हवाई सुरक्षा की चर्चा में स्पष्ट किया कि अमेरिकी सेना को किसी भी आकस्मिक घटना से बचने के लिए अपने खतरनाक उकसावे को रोकना होगा।

ध्यान रहे कि हाल ही में वाशिंगटन में चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रालयों के बीच 17वीं कामकाजी बैठक के दौरान, चीनी पक्ष ने मांग की कि अमेरिका समुद्री और हवाई सुरक्षा मुद्दों के स्रोत की पहचान करे और अपनी पहली पंक्ति के सैनिकों की तैनाती को सख्ती से नियंत्रित करे।

वू छ्येन ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और अमेरिका के बीच समुद्री और हवाई सुरक्षा मुद्दे का प्राथमिक कारण चीन की सीमाओं के पास अमेरिकी सैन्य जहाजों और विमानों द्वारा लगातार उकसावे की कार्रवाई करना है।

उन्होंने अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने और सभी खतरनाक उकसावे वाली कार्रवाइयों को तुरंत रोकने का आह्वान किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/