राष्ट्रीय पोषण सप्ताह : जल्द ही समझ ले ये चीजें नहीं तो आप भी हो सकते हैं विटामिन डी की डेफिशियेंसी के शिकार
नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। घर के बाहर बच्चों का खेलना, बाबूजी का धूप में बैठकर अखबार पढ़ना, या महिलाओं का दरवाजे से बाहर निकलकर घर के काम करना- ये सब बीते जमाने की बात हो गई है अब ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। होम डिलीवरी के जमाने में बाहर जाने की जहमत लोग नहीं उठाते इसका ही नतीजा है कि शरीर को ऐसा पौष्टिक तत्व नहीं मिल पा रहा है जो हमारी 'जान' है।