पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर में 'पीएम जन औषधि' स्टोर से सस्ते दरों पर मिल रही हैं दवाइयां
मेदिनीपुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर बाजार के मुकाबले सस्ते दरों पर दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। यहां से दवा खरीद रहे लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है और मांग की है कि पश्चिम बंगाल के अन्य जगहों पर भी जन औषधि स्टोर खोले जाएं। जिससे अधिक से अधिक लोग सस्ते दरों पर दवाइयां खरीद सकें।