यूपी के हर घर-आंगन तक पहुंचेगा योग
लखनऊ, 8 जून (आईएएनएस)| अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग को हर घर आंगन तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश दे चुके हैं और इनके सफल आयोजन के लिए तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं।