परीक्षा पे चर्चा में सद्गुरु बोले 'पीएम मोदी का काम सराहनीय, वो बच्चों की तकलीफों को लेकर फिक्रमंद्र'
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। मोटिवेशनल गुरु सद्गुरु ने बच्चों से 'परीक्षा पे चर्चा' की। उन्हें जिंदगी के हर इम्तिहान से लड़ने का सबक सिखाया। योग-मेडिटेशन की सलाह भी दी। इसके साथ ही ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश वासुदेव (जग्गी वासुदेव) यानि सद्गुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत प्रयास की तारीफ की।