हेल्थ टिप्स : बड़े कमाल का चूना, पान ही नहीं शरीर के लिए भी फायदेमंद
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। चूना लगाना गुड बुक्स का जुमला नहीं है। लेकिन यही चूना जब जीभ के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है तो कई बीमारियों को 'चूना' लगा देता है। ऐसा हमारी 'दादी मां के नुस्खे' भी कहते हैं, नैचुरोपैथी भी और आयुर्वेद भी!