ऑस्कर-एनिमेटेड लघु 'अमेरिकन सिख' में शामिल हुए गुनीत मोंगा, शेफ विकास खन्ना
लॉस एंजेलिस, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा और मिशेलिन-स्टार शेफ और फिल्म निर्माता विकास खन्ना कार्यकारी निर्माता के रूप में ऑस्कर-एनिमेटेड लघु फिल्म 'अमेरिकन सिख' में शामिल हो गए हैं।