गाजियाबाद में पिटबुल ने बच्चे को काटा, परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
IANS
|
January 1, 1970 5:30 AM
गाजियाबाद, 16 जून (आईएएनएस)| गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में गुरुवार रात पिटबुल ने बच्चे को काट लिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के परिजनों ने सोसाइटी में हंगामा भी किया। पिता ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में इस मामले को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि कुत्ते का मालिक बिना सुरक्षा के कुत्ते को टहला रहा था। सामने से कुत्ता आ रहा था। तब तक कुत्ते ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया। हालांकि अब बच्चे का उपचार हो गया है। उसकी हालत स्थिर है।