प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुराधा पौडवाल, डीजे शेजवुड ने 'राम लला घर आ गए' गीत का किया अनावरण
मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर अनुराधा पौडवाल डीजे शेजवुड और विशाल श्रीवास्तव के साथ मिलकर एक ट्रैक 'राम लला घर आ गए' लेकर आई हैं, जो अयोध्या में आगामी राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित एक आत्मा-स्पर्शी आध्यात्मिक गीत है।