इजरायल का दावा : हमास आतंकवादियों ने 'महिलाओं के साथ सिलसिलेवार बलात्कार' की योजना बनाई थी
लंदन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल ने उन दस्तावेजों का खुलासा किया है, जो हमास के हैं और ये बताते हैं कि आतंकवादियों ने 'महिलाओं के साथ सिलसिलेवार बलात्कार' की योजना बनाई थी। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई।