जम्मू-कश्मीर में पति की हत्या के आरोप में महिला, प्रेमी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को हत्या का एक मामला सुलझाने का दावा किया है। सोपोर इलाके में महिला ने अपने प्रेमी के सहयोग से अपने पति की हत्या कर दी थी।

सोपोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शब्बीर नवाब ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया, ''परिवार के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन बोमई में रियाज अहमद मीर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।''

पुलिस को रहस्यमय परिस्थितियों में उसका शव उसके घर के पास मिला। शव को चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया और बोमई पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई।

जांच से पता चला कि व्यक्ति की पत्नी का एक स्थानीय व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध था। पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने कहा, ''मृतक 48 वर्षीय रियाज़ अहमद मीर सोपोर के ज़ालूरा का निवासी था और तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था।''

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी